कोरोनावायरस के लिए Clinikk लाया इंश्योरेंस प्लान, 499 रुपए में मिलेगा इलाज

कोरोनावाइरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए Clinikk ने भारत में इसके लिए विस्तृम प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह इंश्योरेंस प्रोडक्ट ग्राहकों और उनके परिवार को इलाज में मदद करेगा। कंपनी का दावा है कि इस प्लान को ग्राहकों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की 360 डिग्री कवरेज देने के लिए तैयार किया गया है। नए इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत सालाना 499 रुपए से है।



Clinikk हेल्थकेयर के को-फाउंडर संजय बलिगा ने बताया इस नए प्लान को संक्रमण से जुड़ी तमाम चीजों के इलाज के मुताबिक तैयार किया गया है। इसके साथ उन्होंने लोगों के लिए टेलिकंसल्टेशन की मुफ्त सुविधा शुरू की है। इससे लोग 8861188846 पर फोन करके बीमारी के बारे में सवालों के सही जवाब पा सकेंगे।



प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
कोरोना वायरस सपोर्ट प्लान में प्राथमिक देखभाल और वित्तीय सुरक्षा दोनों शामिल है। ग्राहक को पूरा इलाज मिलता है जिसमें डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन, 24×7 डॉक्टर की सहायता और कोरोना वायरस से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने के किसी भी खर्च पर 1 लाख रुपए का बीमा कवर शामिल है। इस प्लान को कुछ ही स्टेप्स में clinikk.com पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Clinikk के ऑल इन वन इंश्योरेंस सोल्यूशन ऑफर भी लेकर आया है। जिसे बिजनेस और कॉरपोरेट सेक्टर स्टॉफ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।


देश में संक्रमितों की संख्या 171 हुई
देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है। वहीं इससे भारत में अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं। कोराना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सककार ने घोषणा की है कि आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) के तहत कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षणों वाले मरीज का मुफ्त इलाज किया जाएगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के सीईओ डॉ इंदू भूषण के अनुसार जिन लक्षणों के लिए मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाय के तहत उपलब्ध है, उनमें निमोनिया, बुखार आदि शामिल हैं।