जयपुर के सिटी पैलेस में एक बार फिर रॉयल वेडिंग की शहनाई गूंजेंगी। मौका होगा सिटी पैलेस में 12 फरवरी को हरपालसर चूरू अधिराज सिंह राठौड़ और शेखावाटी पचार की गितांशु शेखावत की शादी का। जिसमें देश भर के रॉयल परिवार और ठिकानेदार पहुंचेंगे। शनिवार से शादी की रस्मे शुरू हुईं।
ये रॉयल फैमिली और ठिकानेदार पहुंचेंगे
शादी वाले दिन सिटी पैलेस में बीकानेर से रवि राज पाल सिंह, जोधपुर से गजराज सिंह, उदयपुर से लक्ष्यराज सिंह, कोटा से इजेराज सिंह, बांसवाडा से गजमाल सिंह, करौली से कृष्णपाल सिंह, किशनगढ़ से ब्रजपाल सिंह, मध्य प्रदेश से पुष्पेंद्र सिंह, उदयपुर से प्रभा ठाकुर, महाराष्ट से जय कुमार रावल के साथ जयपुर राज परिवार और आस-पास के ठिकानेदारों के मैंबर्स रॉयल वैभव बिखेरेंगे। साथ ही गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, अलवर, अजमेर की रॉयल फैमिली को इनवाइट किया गया है तो प्रदेश के गवर्नर, सीएम और पूर्व सीएम के साथ पचार ग्रुप से जुड़े ब्यूरोक्रेट्स और विधायक भी राजपूती कल्चर से रूबरू होंगे।