स्वास्थ्य मंत्री ने 2 नए जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया, बोले- 300 तरह की दवाएं निशुल्क मिलेंगी

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को जयपुर में 2 नए जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया। पहला जनता क्लीनिक वन विहार, ईदगाह कॉलोनी में और दूसरा आजाद नगर, कच्ची बस्ती में शुरू किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर वाल्मीकि नगर में राजस्थान के पहले जनता क्लीनिक की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 100 जनता क्लीनिक का लक्ष्य रखा है।


चिकित्सा मंत्री ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के घर के करीब और बिना किसी परेशानी के चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक खोले जा रहे हैं। जयपुर में 12 और जोधपुर में 3 क्लीनिक बनकर तैयार हो चुके हैं। जल्द ही इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। सभी जनता क्लीनिकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समान चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां लगभग 300 तरह की दवाएं निशुल्क मिलेंगी। वहीं 7-8 तरह की जांचें भी करवाई जा सकेंगी।


डॉ. शर्मा ने कहा कि इन क्लीनिकों की खास बात यह है कि ये पूरी तरह पेपरलैस हैं। मरीजों को कोई पर्ची नहीं दी जाती। सभी मरीजों का डेटा रखा जाता है। अगली बार आने पर उन्हें केवल अपना रेफरेंस नंबर ही बताना होता है। उन्होंने कहा कि डेटा के आधार पर ही मरीजों को हैल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा


Image result for dr raghu sharma