30 आईएएस अफसरों के तबादले, बीकानेर संभागीय आयुक्त समेत 4 जिलों के कलेक्टर भी बदले

राज्य सरकार ने रविवार को 30 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें बीकानेर संभागीय आयुक्त समेत बूंदी, झुंझुनूं, जालौर व डूंगरपुर जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इसके अलावा कई बड़े महकमों में लगे सीनियर अफसरों को भी इधर-उधर किया गया है। आईएएस महेंद्र सोनी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के पद पर लगाया गया है। वहीं, आईएएस डॉ. समित शर्मा, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक होंगे।


इन अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
कई आईएएस अफसरों को विभिन्न विभागों में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा  गया है। इनमें नरेश पाल गंगवार को आयुक्त, कृषि उत्पादन एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, राजस्थान के साथ ही पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा मुक्तानंद अग्रवाल आयुक्त, उद्योग एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, के पदभार के साथ ही आयुक्त, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, डॉ. भंवरलाल, निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान को अपने पद के साथ साथ प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश जारी होने तक सौंपा गया है।


कार्मिक विभाग से जारी तबादला सूची-

































































































































अधिकारी का नामनवीन पद
सुधांशु पंतप्रमुख शासन सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग
संदीप शर्माप्रमुख शासन राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण विभाग
श्रेया गुहाप्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग
प्रवीण गुप्ताआयुक्त, विभागीय जांच राजस्थान
कुंजीलाल मीणाप्रमुख शासन सचिव, खान एवं पेट्रोलिम विभाग
अतिजाभ शर्माप्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम एवं अध्यक्ष राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
दिनेश कुमारअध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
राजेश कुमार यादवप्रमुख शासन सचिव, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग
नवीन जैनप्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम 
नारायण लाल मीणासंभागीय आयुक्त, बीकानेर
नीरज कुमार पवनशासन सचिव, श्रम रोजगार, कौशल, उद्यमिता, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं(ईएसआई)
रवि जैन शासन सचिव, परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग
डॉ. समित शर्माअध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड
सुरेशचंद गुप्ताअतिरिक्त आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन आयुक्त, उपभोक्ता मामलात एवं प्रबंध आयुक्त राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम
गौरव गौयलनिदेशक पेट्रोलियम एवं निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग
वीरेंद्र सिंह बांकावतआयुक्त, स्कूल शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं विशिष्ट शासन सचिव
कुंजबिहारी पांड्याआयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान
महेंद्र सोनी आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान
उमरदीप खानजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं
रश्मि गुप्ताअतिरिक्त पंजीयक सहकारिता विभाग
चित्रा गुप्तानिदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग 
अंतर सिंह नेहराजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी
भगवती प्रसाद संयुक्त शासन सचिव, खान विभाग
रुकमणि रियारसंयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी
हिमांशु गुप्ताजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालौर
आशीष गुप्ता सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग
नम्रता वृषनीजिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर
गवांडे प्रदीप प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्स सेवाएं निगम लिमिटेड
डॉ. खुशाल यादवआयुक्त, नगर निगम बीकानेर
सौरभ स्वामीनिदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर

आईएएस के बाद अब आईपीएस?
30 आईएएस के तबादलों के बाद अब पुलिस महकमे में आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार है। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि पंचायत चुनाव होने के बाद आईपीएस और आईएएस तबादला सूची जारी होगी। ऐसे में आईएएस के बाद अब आईपीएस ट्रांसफर सूची भी जल्द जारी होने की संभावना है। इसमें प्रदेश के तीन एडीजी रैंक के अधिकारी और दो से तीन आईजी रैंक के अफसरों के तबादले के अलावा करीब 30 से 35 आईपीएस अफसरों को बदला जा सकता है।


Image result for transfered in rajasthan govt